नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- वॉट्सऐप (WhatsApp) ने कुछ दिन पहले वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.12.10.70 में वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्शन के लिए नया फीचर रोलआउट किया था। इसमें यूजर्स को वॉइस मेसेजेस ट्रांसक्राइब करने के लिए ऑटोमैटिकली, मैन्युअली और डिसेबल का ऑप्शन दिया जा रहा है। इस फीचर की अभी बीटा टेस्टिंग चल रही है। इसी बीच वॉट्सऐप वॉइस मेसेज से जुड़े एक नए फीचर की चर्चा शुरू हो गई है। वॉट्सऐप का यह नया फीचर यूजर्स को केवल एक बार टैप करके फटाफट वॉइस मेसेज को रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। यह फीचर वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.13.10.70 में उपलब्ध हो गया है।WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट WABetaInfo ने इस नए फीचर की जानकारी दी और X पोस्ट में इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप वॉइस रिकॉर्डिंग के लिए ऑफर किए जा रहे नए ऑप्शन को...