नई दिल्ली, फरवरी 15 -- वॉट्सऐप में नए फीचर्स की लगातार एंट्री हो रही है। कंपनी इस साल की शुरुआत से ही एक के बाद एक नए फीचर रोलआउट कर रही है। कंपनी की लगातार कोशिश रहती है कि वह यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाए। इसी कड़ी में अब वॉट्सऐप एक और नया फीचर लेकर हाजिर है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को चैट्स को आसानी से मैनेज करने में सुविधा होगी। नया फीचर चैट लिस्ट फिल्टर्स को हमेशा विजिबल रखता है। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.4.12 में देखा गया है। WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।ऐप लॉन्च होते ही डिस्प्ले होंगे चैट फिल्टर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस नए फीचर को देख सकते हैं। यह फीचर यह कन्फर्म करता है कि ऐप ओपन करन...