नई दिल्ली, अगस्त 13 -- स्मार्टफोन और ऐप्स में एआई फीचर्स का दबदबा बढ़ रहा है। कंपनियां यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए एआई फीचर ला रही हैं। इसी कड़ी में दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स का पसंदीदा इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) अब एक और जबर्दस्त AI फीचर लेकर हाजिर है। एआई प्राइवेट प्रोसेसिंग से पावर्ड इस फीचर का नाम राइटिंग हेल्प (Writing Help) असिस्टेंट है। यह टाइप किए जा रहे मेसेद को और बेहतर बनाने में यूजर की मदद करेगा। नया फीचर प्राइवेट प्रोसेसिंग पर आधारित है, जो मेटा का डिवेलप किया हुआ एक आर्किटेक्चर है। यह यूजर के रिक्वेस्ट्स और मेसेजेस को सुरक्षित तरीके प्रोसेस करता है। इस नए फीचर को WABetaInfo ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.23.7 में देखा है।WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट WABetaInfo...