नई दिल्ली, मार्च 4 -- वॉट्सऐप में एक के बाद एक नए फीचर आ रहे हैं। इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए वॉट्सऐप ने एक और नया फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह फीचर चैट फिल्टर्स से जुड़ा है। इसी साल जनवरी में WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.2.4 में बीटा यूजर्स को चैट फिल्टर्स में बैज काउंट फीचर दिया जा रहा है। इसमें हर चैट फिल्टर के लिए एक छोटा से नंबर बैज होता है, जो यूजर्स को यह बताता है कि उनके पर्सनल चैट्स, ग्रुप चैट्स या दूसरी क्रिएट की गई कस्टम कैटिगरी में कितने अनरीड मेसेज पड़े हैं। ऐंड्रॉयड के बाद अब कंपनी इस फीचर को iOS यूजर्स के लिए भी रोलआउट करने की तैयारी कर रही है। WABetaInfo ने इस फीचर को टेस्टफ्लाइट पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.5.10.72 में देखा है।WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट WABet...