नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- कुछ महीने पहले WABetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर अपनी रीसेंट मीडिया फाइलें ब्राउज कर सकेंगे। इस नए फीचर के लिए एक डेडिकेटेड मीडिया हब दिया जाएगा, जिससे यूजर चैट में शेयर किए गए सभी कॉन्टेंट को एक ही सेंट्रलाइज्ड लोकेशन पर आसानी से व्यू और मैनेज कर सकेंगे। वेब क्लाइंट के साइडबार में एक नए एंट्री पॉइंट के जरिए यह हब यूजर्स को अपनी बातचीत में शेयर किए गए सभी फोटो, वीडियो, GIF, डॉक्यूमेंट्स और लिंक को ब्राउज करने की सुविधा देगा। इसके लिए यूजर्स को पर्सनल चैट को खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब कंपनी नए मीडिया हब फीचर को लिमिटेड यूजर्स के साथ टेस्ट करना शुरू कर चुकी है।WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर अभी कुछ वेब क्लाइंट्स के लिए ही उपल...