नई दिल्ली, मार्च 26 -- वॉट्सऐप ने पिछले साल यूजर्स के लिए Lottie से इमोजी को ऐनिमेट करने वाले फीचर को रोलआउट किया था। लॉटी एक लाइटवेट ऐनिमेशन फ्रेमवर्क है, जो हाई क्वॉलिटी को मेनटेन रखते हुए फाइल साइज को मिनिमाइज करता है। इसकी मदद से डिवेलपर परफॉर्मेंस से समझौता किए बगैर कॉम्प्लेक्स और हाई-क्वॉलिटी ऐनिमेशन क्रिएट कर पाते हैं। कंपनी अब यूजर्स के ऐनिमेशन एक्सपीरियंस को और बेहतर कर रही है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप बॉटम नैविगेशन बार में टैब्स को ऐनिमेट करने वाला फीचर रोलआउट कर रहा है।बाय डिफॉल्ट ऐक्टिव है वॉट्सऐप का नया फीचर WABetaInfo ने इस नए फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.9.4 में देखा है। साथ ही WABetaInfo ने इस नए फीचर का क्लिप भी शेयर किया है। इस क्लिप में आप वॉट्सऐप के नए फीचर की झलक देख स...