नई दिल्ली, जनवरी 14 -- ।दुनिया के सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp के यूजर्स के लिए एक गंभीर चेतावनी सामने आई है। साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp के वॉइस कॉल फीचर में मौजूद एक खतरनाक Zero-Day Vulnerability के जरिए हैकर्स सिर्फ एक कॉल से स्मार्टफोन हैक कर सकते हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इसके लिए ना तो कॉल उठाना जरूरी है और ना ही किसी लिंक पर क्लिक करना।क्या होता है Zero-Day अटैक? Zero-Day Vulnerability ऐसी सुरक्षा खामी होती है, जिसके बारे में ऐप डिवलपर को तब तक जानकारी नहीं होती, जब तक उसका गलत इस्तेमाल शुरू ना हो जाए। इसके लिए कोई सिक्योरिटी पैच मौजूद नहीं होता, इसलिए यह अटैक बेहद खतरनाक माना जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कुछ मामलों में केवल इनकमिंग या मिस्ड WhatsApp वॉइस कॉल ही इस अटैक को ट्रिगर कर सकती है। यूजर क...