नई दिल्ली, जनवरी 28 -- मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp एक बार फिर सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर चर्चा में है। बीते दिनों एक लॉसूट में आरोप लगाए गए हैं कि Meta खुद WhatsApp यूजर्स के चैट पढ़ सकता है। इसे कभीसबसे सुरक्षित और भरोसेमंद ऐप माना जाता था, लेकिन आज इसपर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्राइवेसी को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच एक और नई रिपोर्ट्स आई हैं, जो यूजर्स की परेशानी और बढ़ा सकता है। Google की सिक्योरिटी रिसर्च टीम Project Zero ने WhatsApp में एक सीरियस बग का खुलासा किया है। इस खामी की वजह से Android यूजर्स को सिर्फ किसी WhatsApp ग्रुप में जोड़े जाने भर से साइबर अटैक का शिकार बनाया जा सकता है। इसमें खतरनाक मीडिया फाइल का इस्तेमाल किया जाता है, जो बिना किसी यूजर इंटरैक्शन के अपने-आप फोन में डाउनलोड हो जाती है। यह भी पढ़ें- बड़ा झटका! Instagr...