नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp के करोड़ों यूजर्स हैं और अब कंपनी ने खुद उन्हें साइबर अपराध से जुड़ी बड़ी चेतावनी दे रही है। ऐप के एक वर्जन में क्रिटिकल बग मौजूद है, जिसका फायदा साइबर अपराधियों को मिल सकता है। इस तरह यूजर्स खतरे में हैं और उनके डिवाइस का कंट्रोल अटैकर्स के पास जा सकता है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं। साइबर सिक्योरिटी न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बग का असर वॉट्सऐप के सभी Windows ऐप वर्जन्स पर हुआ है। हालांकि, इसे Whatsapp for Windows वर्जन 2.2450.6 पर फिक्स कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप अपने Android या iOS डिवाइस से कनेक्ट करते हुए WhatsApp यूज करते हैं, तो आपको सावधान होना चाहिए और ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना चाहिए। यह भी पढ़ें- तय वक्त पर अपने आप लग जाएगा WhatsA...