नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को ऐलान किया है कि उसका Copilot AI चैटबॉट अब वॉट्सऐस से अलग होने वाला है। यह कदम वॉट्सऐप की रिवाइज्ड बिजनेस एपीआई पॉलिसी के अनुरूप बताया जा रहा है। यह एआई चैटबॉट प्रोवाइडर्स और डिवेलपर्स को वॉट्सऐप बिजनेस सॉल्यूशन तक पहुंचने या उसका यूज करने से रोकता है। इस फैसले के साथ माइक्रोसॉफ्ट वॉट्सऐप से अपने एआई चैटबॉट को हटाने वाला दूसरा बड़ा एआई प्रोवाइडर बन गया है। इससे पहले अक्टूबर में ओपनएआई ने भी ऐसा ही किया था।15 जनवरी 2026 को वॉट्सऐप और कोपायलट होंगे अलग माइक्रोसॉफ्ट के ब्लॉगपोस्ट के अनुसार कोपायलट चैटबॉट 15 जनवरी 2026 को वॉट्सऐप से अलग हो जाएगा। वॉट्सऐप की पॉलिसी चेंज इसी तारीख से लागू होंगी और इसीलिए कोपायलट की सर्विस भी वॉट्सऐप पर इसी डेट से बंद हो जाएंगी...