नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- अगर आप iPhone यूजर हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि जल्द ही आपके डिवाइस पर WhatsApp काम करना बंद करने वाला है। मेटा के स्वामित्व वाला यह पॉपुलर मैसेजिंग ऐप अब iOS 15.1 से पुराने वर्जन पर सपोर्ट नहीं करेगा। इसका मतलब है कि iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे पुराने मॉडल्स पर व्हाट्सऐप की सर्विस अगले साल से बंद हो जाएगी। अगले महीने से नहीं चलेगा इन फोन्स में WhatsApp बता दें कि 5 मई 2025 से WhatsApp और WhatsApp Business दोनों ही ऐप्स iOS 15.1 से नीचे के वर्जन को सपोर्ट नहीं करेंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन यूजर्स के पास पुराने iOS वर्जन वाला फोन है, उन्हें व्हाट्सऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए अपने डिवाइस को अपडेट करने की सलाह दी गई है। यह भी पढ़ें- Rs.19,999 में खरीदें Vivo का सबसे दमदार 7300mAh बै...