नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स को जोड़े रखने के लिए लगातार नए फीचर्स ला रहा है। अब व्हाट्सऐप ने आज अपने एक नए प्राइवेसी फीचर 'एडवांस्ड चैट प्राइवेसी' को लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर्स की निजी बातचीत को पहले से भी ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए लाया गया है। यह फीचर पर्सनल और ग्रुप चैट्स दोनों के लिए है। इस फीचर को आपकी बातचीत की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है। WhatsApp ने यह भी बताया है कि ऐप की प्राइवेसी का बेस अब भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन है, जो सुनिश्चित करता है कि मैसेज और कॉल्स सिर्फ भेजने और पाने वाले ही देख या सुन सकें। लेकिन अब इसके ऊपर और भी सुरक्षा जोड़ दी गई हैं। अब यह नया फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को एक कदम और आगे बढ़ाता है। यह भी पढ़ें- Samsung का तोहफा! इन फोन्स को दिया नया स्मार्ट अपडेट, मिल...