नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट के लिए तगड़ा फीचर आया है। इस फीचर के आने से यूजर स्टेटस अपडेट्स में 90 सेकेंड तक के वीडियो लगा सकेंगे। अब यूजर्स को लंबे वीडियो कॉन्टेंट को स्टेटस अपडेट में लगाने के लिए अलग-अलग हिस्सों में स्प्लिट नहीं करना होगा। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने इस नए फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.12.9 में देखा और इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप वीडियो स्टेटस लिमिट को बढ़ाने वाला फीचर देख सकते हैं।अब स्टेटस अपडेट में लगा सकते हैं 1.30 मिनट तक के वीडियो वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर ने वीडियो स्टेटस की ड्यूरेशन को 60 सेकेंड से बढ़ा कर 90 सेकेंड का कर दिया है। वीडियो स्टेटस की ड्यूरेशन के बढ़ने से यूजर अब वीडियो स्टेटस अपडेट्स में अपनी फी...