नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर यूजर्स चुनिंदा फीचर्स का इंतजार लंबे वक्त से मिल रहे थे और अब नया Unified Call Hub इसका हिस्सा बना है। इस नए फीचर के साथ यूजर्स के लिए कॉलिंग कहीं ज्यादा आसान हो गई है। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि iOS यूजर्स के लिए यह फीचर आखिरकार रोलआउट हो रहा है। इसके जरिए यूजर्स को आसानी से नंबर डायल कर कॉलिंग का विकल्प मिलने वाला है। WhatsApp यूजर्स को लेटेस्ट WhatsApp for iOS 25.27.73 वर्जन में खास Unified Call Hub फीचर दिखा है। इसकी जानकारी प्लेटफॉर्म अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की ओर से दी गई है। नए फीचर के साथ यूजर्स के लिए कॉलिंग आसान हो जाएगी और किसी वॉट्सऐप यूजर को कॉल करने के लिए उसका नंबर सेव नहीं करना पड़ेगा। यह भी पढ़ें- आखिरी मौका! 200MP कैमरा वाला Xiaomi फोन केवल R...