नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- भारत में एक बार फिर Free Laptop ऑफर का संदेश WhatsApp, Instagram और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल रहा है और यह दावा किया जा रहा है कि सरकार छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दे रही है। इस वायरल मैसेज में प्रधानमंत्री की तस्वीर, G20 लोगो और शिक्षा मंत्रालय का नाम दिखाया गया है ताकि यह भरोसेमंद लगे। लेकिन PIB Fact Check ने इस दावे को पूरी तरह भ्रमित और झूठा बताया है। PIB के मुताबिक, इस तरह की कोई सरकारी योजना फिलहाल नहीं है और यह सिर्फ एक स्कैम है जो यूजर्स से व्यक्तिगत जानकारी और बैंक डिटेल्स निकालने का जाल हो सकती है। आइए जानिए फेक ऑफर कैसे फैलता है, यह किस तरह काम करता है, और आप कैसे खुद को और अपने परिवार को ऐसे स्कैम से बचा सकते हैं। यह ऑफर कैसे काम करता है और कौन हैं गिरोह के पीछे? जब यह मैसेज किसी को प्रा...