नई दिल्ली, फरवरी 5 -- अमेरिकी AI कंपनी OpenAI के लोकप्रिय आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ChatGPT का सपोर्ट बीते दिनों Whatsapp में मिलने लगा है। यूजर्स आसानी से अपने फोन में इसके साथ चैचिंग और बातें कर सकते हैं। अब इस चैटबॉट को अपग्रेड मिला है और यूजर्स फोटो भेजकर या वॉइस नोट की मदद से भी इससे सवाल या बातें कर पाएंगे। वॉट्सऐप में ChatGPT से अब तक यूजर्स केवल टेक्स्ट की मदद से बातें कर सकते थे। हालांकि अब इसे बड़ा अपग्रेड दिया गया है और मौजूदा सुविधा को फोटो और वॉइस नोट्स के लिए एक्सपैंड कर दिया गया है। सीधा फायदा यह है कि यूजर्स को बिना वॉट्सऐप बंद किए या अलग से ऐप डाउनलोड किए AI का फायदा मिलेगा। आइए आपको इसका तरीका बताते हैं। यह भी पढ़ें- प्ले स्टोर पर आया X (Twitter) का AI ऐप, प्री-रजिस्टर करने का मौकाआधिकारिक X हैंडल पर मिली जानकारी Ope...