नई दिल्ली, जनवरी 28 -- वॉट्सऐप (WhatsApp) में तगड़े सिक्योरिटी फीचर की एंट्री हुई है। यह नया फीचर यूजर्स को साइबर अटैक और हैकिंग से बचाने का काम करेगा। नए फीचर का नाम Strict Account Settings है। यह यूजर्स को अकाउंट की सेफ्टी के लिए अडवांस्ड सिक्योरिटी मोड ऑफर करता है। वॉट्सऐप इस फीचर को 'लॉकडाउन-स्टाइल फीचर' कह रहा है। वॉट्सऐप का यह फीचर जर्नलिस्ट्स, सेलिब्रिटीज और हाई-प्रोफाइल यूजर्स को साइबर अटैक्स से सेफ रखने में काफी मदद करेगा। मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में वॉट्सऐप ने अपने डिफॉल्ट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को हाइलाइट करते हुए कहा कि कंपनी सभी के लिए निजता के अधिकार की रक्षा करने में विश्वास रखती है।क्या करता है वॉट्सऐप का नया फीचर? अगर कोई यूजर 'स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स' फीचर ऑन करता है, तो कुछ अकाउंट सेटिंग्स सबसे रिस्ट्रिक्टिव लेवल पर...