नई दिल्ली, मार्च 5 -- मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को ढेरों नए फीचर्स लगातार मिलते रहते हैं और इन्हें पहले बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाता है। कंपनी ने ढेरों फीचर्स को पिछले महीने ऐप के स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया है और सभी इन्हें यूज कर सकते हैं। आइए आपको पांच नए फीचर्स के बारे में बताते हैं, जिनका इस्तेमाल आप अभी शुरू कर सकते हैं।कलरफुल चैट थीम्स यूजर्स अपने वॉट्सऐप चैट्स को पर्सनलाइज करने के लिए उनमें मनपसंद थीम्स सेट कर सकते हैं। इस फीचर का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा था और अब इसे ऐप का हिस्सा बना दिया गया है। यूजर्स 20 कलर ऑप्शंस और 30 नए वॉलपेपर्स में से चुन सकते हैं और अलग-अलग चैट्स को अलग तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- WhatsApp में आया नया प्राइवेसी फीचर, चार ऑप्शंस में से चुन सकेंगे यूजर...