नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- वॉट्सऐप की एक खामी के कारण दुनियाभर में मौजूद लगभग सभी यूजर्स के फोन नंबर लीक हो गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि साल 2017 में इस खतरे के बारे में मेटा को अलर्ट भी किया गया था। सिक्योरिटी रिसर्चर्स के अनुसार एक आसान सी ट्रिक का इस्तेमाल करके वे वॉट्सऐप पर 350 करोड़ फोन नंबर को ऐक्सेस कर पा रहे थे। ऑस्ट्रिया के रिसर्चर्स के एक ग्रुप ने यह बताया कि वे वॉट्सऐप के कॉन्टैक्ट डिस्कवरी में हर पॉसिबल नंबर को चेक करने की इस आसान ट्रिक जरिए, मैसेजिंग सर्विस पर उन्हें 3.5 अरब यूजर्स के फोन नंबर का ऐक्सेस मिल गया था। इनमें से लगभग 57 प्रतिशत यूजर्स के लिए उन्होंने यह भी पाया कि वे उनके प्रोफाइल फोटो तक पहुंच सकते थे और 29 प्रतिशत यूजर के प्रोफाइल पर लिखे टेक्स्ट तक को वे पढ़ सकते थे।हर घंटे करीब 100 मिलियन नंबरों को कर पा रहे...