नई दिल्ली, मई 29 -- मेसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स करते हैं और भारत में भी इसका बड़ा यूजरबेस है। यही वजह है कि साइबर अटैकर्स नए-नए तरीके आजमाकर यूजर्स को नुकसान पहुंचाते हैं। बीते दिनों जबलपुर में एक मामला सामने आया है, जिसमें 28 साल के युवक के अकाउंट से दो लाख रुपये तब उड़ गए जब उसने वॉट्सऐप पर एक फोटो डाउनलोड किया। वॉट्सऐप इमेज स्कैम इन दिनों नए खतरे के तौर पर उभरा है। मेटा की ओनरशिप वाले ऐप में किया जा रहा नई तरह का स्कैम एक खास तरह की तकनीक के साथ संभव हुआ है, जिसे स्टेग्नोग्राफी कहा जाता है। इस टेक्निक की मदद से सामान्य सी दिखने वाली फोटोज में मालिशियस कोड छुपाए जा सकते हैं और ये कोड साइबर अपराधियों की यूजर्स के डिवाइसेज तक पहुंचने में मदद करते हैं। एक बार फोटो डिवाइस में डाउनलोड किए जाते ही हैकिंग...