नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- वॉट्सऐप की लगातार कोशिश रहती है कि वह अपने करोड़ों यूजर्स के चैटिंग और ऐप यूज एक्सपीरियंस को बेहतर बनाए। इसके लिए कंपनी एक के बाद एक नए-नए फीचर लाती रहती है। हर साल की तरह वॉट्सऐप ने साल 2025 में भी कई नए फीचर्स को रोलआउट किया है। इनमें सिक्योरिटी और प्राइवेसी के साथ चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने वाले भी कई फीचर शामिल हैं। तो आइए जानते हैं इस साल लॉन्च हुए वॉट्सऐप के टॉप 5 फीचर्स के बारे में।1- कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग वॉट्सऐप का यह फीचर बड़े काम का है। यूजर इस फीचर की मदद से कॉल के दौरान सिस्टम ऑडियो के साथ अपने डिवाइस की स्क्रीन को शेयर कर सकते हैं। यह फीचर ऐंड्रॉयड के साथ iOS के लिए भी आया है। इसे आप ग्रुप कॉल में भी यूज कर सकते हैं।2- चैट फिल्टर्स और डेडिकेटेड फेवरेट टैब वॉट्सऐप का यह फीचर बड़े काम का ...