नई दिल्ली, फरवरी 28 -- लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को लंबे वक्त से पेमेंट का विकल्प दिया जा रहा है और इसके लिए UPI की मदद ली जा सकती है। अब नई रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि जल्द ऐप में UPI Lite फीचर शामिल किया जाएगा, जिसकी मदद से यूजर्स को फटाफट आसानी से पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा। इस फीचर के संकेत नए APK टियरडाउन में मिले हैं। WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.25.5.17 के APK टियरडाउन के बाद UPI Lite से जुड़े फीचर को कोड स्ट्रिंग्स सामने आए हैं। यानी नए फीचर को जल्द ऐप का हिस्सा बनाया जाएगा। यूजर्स को प्लेटफॉर्म को वॉलेट की तरह यूज करते हुए पैसे ऐड करने और पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा। नया विकल्प केवल उस डिवाइस पर पेमेंट का विकल्प देगा, जिसपर इसे सेटअप किया जाएगा। यह भी पढ़ें- 80 लाख WhatsApp यूजर्स को बड़ा झटका, बैन...