नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए और यूजफुल फीचर्स लाता रहता है। अब कंपनी एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रही है, जो लाखों यूजर्स की लंबे समय से चली आ रही दिक्कत को खत्म कर देगा। दरअसल, WhatsApp जल्द ही Sticker Saving Option लेकर आ रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने बनाए गए स्टिकर्स को सीधे सेव कर पाएंगे और उन्हें किसी चैट में भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।नहीं करना होगा चैट में भेजने का झंझट किसी भी स्टिकर को सेव करने के लिए अब तक पहले उसे किसी चैट में भेजना पड़ता था। इसका मतलब यह था कि यूजर्स की चैट हिस्ट्री में गैरजरूरी स्टिकर्स भी दिखने लगते थे, लेकिन नए अपडेट के बाद यह दिक्कत खत्म हो जाएगी। यूजर्स सीधे अपने बनाए हुए स्टिकर्स को सेव कर पाएंगे और उन्हें फेवरेट्स या किसी स्टिकर पैक में आसानी से जोड़ सकेंग...