नई दिल्ली, अगस्त 21 -- मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए कम्युनिकेशन को आसान बनाने पर काम कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में एक नया फीचर टेस्ट करना शुरू किया है, जिसके जरिए मिस्ड कॉल के बाद तुरंत वॉइस मेसेज भेजा जा सकेगा। यह फीचर ट्रेडिशनल 'Voicemail' जैसा ही है, लेकिन सीधे WhatsApp चैट में इंटीग्रेटेड रहेगा। नए अपडेट के बाद अगर आपकी कॉल रिसीव नहीं होती है, तो स्क्रीन पर 'वॉइस मेसेज ड्रॉप करें' का विकल्प दिखाई देगा। इस पर टैप करके यूजर तुरंत एक छोटा सा वॉइस नोट रिकॉर्ड कर सकता है, जो उसी चैट थ्रेड में भेज दिया जाएगा। इससे कॉल करने वाले और रिसीवर दोनों को स्पष्ट रूप से मिस्ड कॉल और वॉइस मेसेज की जानकारी मिल जाएगी। यह भी पढ़ें- ChatGPT का जादू! बनाओ खुद के जैसे दिखने वाले क्यूट WhatsApp स्टिकर्स, आसान ट्रिकआसानी से मिल ...