नई दिल्ली, मार्च 18 -- वॉट्सऐप में लगातार नए फीचर्स की एंट्री हो रही है। पिछले महीने वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.4.10 में स्टेटस अपडेट्स और चैनल को फिल्टर करने वाले फीचर को देखा गया था। ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन में आया यह फीचर यूजर्स को अपडेट्स टैब को कस्टमाइज करने का ऑप्शन देता है। इससे यूजर तय कर सकते है कि उन्हें केवल स्टेटस अपडेट्स देखने हैं या केवल चैनल्स। कोई भी फिल्टर अप्लाई न होने पर स्टेटस अपडेट्स के साथ चैनल्स भी दिखेंगे। खास बात है कि स्टेटस अपडेट्स फिल्टर अपडेट्स को वर्टिकल लिस्ट में दिखाने लगता है। अब कंपनी इसी फीचर को iOS के लिए रोलआउट कर रही है।WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट WABetaInfo ने टेस्टफ्लाइट ऐप पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.7.10.71 में इस फीचर को देखा है। WABetaInfo ने X पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है...