नई दिल्ली, जून 26 -- मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को विज्ञापन दिखाएगा और इससे जुड़ा एक नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फीचर यूजर्स को Status और Channels में दिखाए जाने वाले विज्ञापनों (Ads) पर कंट्रोल देगा। रिपोर्ट्स की मानें तो WhatsApp एक नया 'Ad Preferences' पैनल तैयार कर रहा है, जिससे यूजर्स ऐप में दिखने वाले ऐड्स को मैनेज कर सकेंगे। नया फीचर WhatsApp के Android बीटा वर्जन 2.25.19.14 में देखा गया है और इसे सबसे पहले WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है। इससे यह साफ हो गया है कि WhatsApp अब अपने प्लेटफॉर्म पर targeted ads लाने की योजना पर काम कर रहा है, जो खासकर Status और Channels में दिखेंगे।क्या होगा नया Ad Preferences फीचर? फीचर में यूजर्स को एक अलग पेज मिलेगा, जहां वे अपनी रिसेंट ऐड ऐक्टिविटी को ...