नई दिल्ली, फरवरी 13 -- लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने यूजर्स को लंबे वक्त से AI फीचर्स और Meta AI का ऐक्सेस देना शुरू कर दिया है। अब पता चला है कि ऐप में एक नया टैब भी शामिल किया जा रहा है। सामने आया है कि इस डेडिकेटेड टैब में यूजर्स को एक ही जगह ढेर सारी जानकारी मिलेगी और AI ऐक्सेस करने के लिए सर्च बॉक्स में नहीं जाना होगा। आइए इस बदलाव के बारे में विस्तार से जानते हैं। वॉट्सऐप में होने वाले बदलावों और लेटेस्ट अपडेट्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि लेटेस्ट बीटा वर्जन एक नए टैब के संकेत लेकर आया है। इस टैब में AI-पावर्ड चैट्स अलग से किए जा सकेंगे। फिलहाल ये बदलाव WhatsApp iOS 25.3.10.73 बीटा वर्जन में दिखे हैं। बाद में इसे iOS ऐप के लिए भी रोलआउट किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- WhatsApp में ChatGPT का मज...