नई दिल्ली, मई 26 -- WhatsApp एक के बाद एक ताबड़तोड़ नए फीचर ला रहा है। इस साल अब तक वॉट्सऐप में कई नए फीचर्स की एंट्री हो चुकी है। नए फीचर रोलआउट करने के इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए कंपनी अब और जबर्दस्त फीचर लाने की तैयारी कर रही है। यह अपकमिंग फीचर (चैट मीडिया हब) वॉट्सऐप वेब के लिए है। नए फीचर की मदद से यूजर सभी चैट्स में शेयर किए गए मीडिया को एक जगह पर ऐक्सेस कर सकेंगे। वॉट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।साइडबार में मिलेगा मीडिया हब का ऑप्शन शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर को देख सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप का यह नया मीडिया हब वेब क्लाइंट के साइडबार में ऑफर किया जाएगा, ताकि यूजर इसे आसानी से ऐक्सेस कर सकें। इस मीडिया हब से यूजर बिना बिना ...