नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में दावा किया कि 23 नवंबर को इंडिया गेट पर हुए प्रदूषण-विरोधी प्रदर्शन के दौरान झड़प करने वाले छात्रों ने पांच व्हाट्सऐप ग्रुप्स के जरिए पूरा प्लान बनाया था। इन ग्रुप्स में नक्सली कमांडर मड़वी हिडमा के समर्थन में मैसेज शेयर किए गए थे।ये थे वो पांच व्हाट्सऐप ग्रुप्स पुलिस ने कोर्ट को बताया कि सभी आरोपी छात्र इन ग्रुप्स के सदस्य थे और कुछ एडमिन भी थे। इन ग्रुप्स में कॉर्डिनेशन ग्रुप फॉर प्रोटेस्ट 23, डीयू अगेंस्ट एयर पलूशन, एसएफएस एयर पलूशन प्रोटेस्ट, बीससीईएम और हिमखंड अनाउंसमेंट शामिल थे। एक चैट में जब किसी ने पूछा कि प्रदूषण का प्रदर्शन हिडमा के समर्थन में क्यों बदल रहा है, तो जवाब आया - 'हिडमा और उनके साथी पर्यावरण की रक्षा करते थे, इसलिए उनका मुद्दा भी हमारा मुद्दा है...