नई दिल्ली, जुलाई 19 -- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने हाल ही में सभी एडमिशन चाहने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए एक जरूरी चेतावनी जारी की है। यूनिवर्सिटी ने बताया है कि इन दिनों व्हाट्सएप पर कई फर्जी मैसेज और झूठे लिंक वायरल हो रहे हैं, जिनमें BHU में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर छात्रों को जाल में फंसाने की कोशिश की जा रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने साफ कर दिया है कि BHU किसी भी परिस्थिति में व्हाट्सएप के ज़रिए एडमिशन से जुड़ी जानकारी नहीं भेजता। सभी आधिकारिक सूचनाएं सिर्फ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट और छात्रों द्वारा आवेदन फॉर्म में दी गई ईमेल आईडी पर ही भेजी जाती हैं।भरोसे के सिर्फ ये दो ईमेल BHU ने दो ऑफिशियल ईमेल आईडी साझा की हैं जिनके अलावा किसी भी माध्यम से भेजे गए संदेशों पर यकीन न करने की सलाह दी गई है।admission.help@bhu.ac....