नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- WhatsApp New Feature: अगर आप रोज अपने दोस्त-यार या परिवार के साथ स्टेटस अपडेट शेयर करते हैं, तो आपकी बातचीत अब और मजेदार होने वाली है। WhatsApp ने Android बीटा वर्जन 2.25.36.6 के साथ एक नया फीचर रोल-आउट करना शुरू कर दिया है, जो स्टेटस अपडेट्स पर सीधे reaction sticker भेजने की सुविधा देता है। अब, सिर्फ emoji reactions या message भेजने की बजाय स्टेटस देखने वाले लोग एक टैप में sticker भेज कर अपनी प्रतिक्रिया तुरंत बता सकेंगे। यह नया बदलाव खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो स्टेटस के माध्यम से अपनी भावनाएं, तारीफें या प्रतिक्रिया शेयर करना पसंद करते हैं। स्टिकर-रिएक्शन का मतलब हुआ, आपने पसंद का स्टीकर एक टेप में भेज पाना। फिलहाल यह फीचर सिर्फ कुछ बीटा यूर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन धीरे-धीरे इसे सब के लिए रोलआउट किया जाए...