नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- Meta के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप, WhatsApp अपने Status फीचर को अपडेट कर एक नई सुविधा दे रहा है। इस नया फीचर हाल ही में iOS बीटा वर्ज़न 25.23.10.80 में देखा गया है जिसे WABetaInfo द्वारा रिपोर्ट किया गया है जिससे अब आप अपना स्टेटस केवल "Close Friends" यानी चुने हुए दोस्तों के को ही शेयर कर सकेंगे। हालांकि अभी यूजर्स के पास "Only Share With." का ऑप्शन है, लेकिन नया "Close Friends" फीचर इसे और आसान बना देगा। यह फीचर इंस्टाग्राम जैसा है जहां स्टोरीज के लिए Close Friends की लिस्ट आप तैयार कर सकते थे। यह अपडेट उन यूजर्स के लिए खासतौर पर महत्वपूर्ण है, जो अपने पर खास दोस्तों के साथ ही अपनी लाइफ की डिटेल्स शेयर करना चाहते हैं, बिना पूरी कांटेक्ट लिस्ट को दिखाए। यह भी पढ़ें- BSNL का बड़ा तोहफा! अब 15 दिन और चलेगा Rs.1 वाल...