नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- WhatsApp भारत में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। अब WhatsApp ने अपने यूजर्स को एक नई सुविधा देनी शुरू की है। यह फीचर खासकर iPhone यूजर्स के लिए आया है। अब आप iOS पर WhatsApp को अपने डिफ़ॉल्ट कॉलिंग ऐप के रूप में सेट कर सकते हैं। इस नए फीचर को इंस्टाल करने के बाद अब सीधे मोबाइल नंबर डायल कर WhatsApp कॉल कर सकते हैं, बशर्ते वह WhatsApp अकाउंट से लिंक हो। इससे यूजर डायरेक्टली फोन डायलर से ही WhatsApp कॉल कर सकेंगे, बिना ऐप ओपन किए। आइए आपको बताते हैं इस फीचर के फायदे के बारे में और जानिए कैसे इसे सेट कर सकते हैं। WhatsApp को डिफ़ॉल्ट कॉलिंग ऐप बनाने के ये हैं फायदे जल्दी से करें कॉलिंग: अब हर बार WhatsApp ओपन करने की ज़रूरत नहीं, डायरेक्ट डायलर से ही कॉल की जा सकती है। इंटरनेशनल कॉल्स क...