नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- WhatsApp अपने Android यूजर्स के लिए एक बेहद काम का फीचर ला रहा है, जो ऐप पर आ रहे फालतू मैसेज से छुटकारा दिलाएगा। नए फीचर का नाम यूजरनेम रिजर्व फीचर है। वॉट्सऐप पर लंबे समय से एक ऐसा फीचर आने की अफवाह थी जिससे यूजरनेम पिन सेट करके अनचाहे मैसेजों को कम किया जा सकेगा। ऐसा लगता है कि प्लेटफॉर्म अब अपने एंड्रॉयड ऐप पर यूजरनेम रिजर्व फीचर की टेस्टिंग करके इस फीचर को रोलआउट करने के करीब पहुंच गया है। यह फीचर यूजर्स को इस बात पर बेहतर नियंत्रण प्रदान करेगा कि उनके यूजरनेम के माध्यम से कौन उनसे संपर्क कर सकता है। कैसे काम करेगा नया फीचर, चलिए जानते हैं....वॉट्सऐप पर यूजरनेस रिजर्व करना वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यूजरनेम रिजर्व करने का ऑप्शन एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप बीट...