नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- वॉट्सऐप यूजर्स के ऊपर फ्रॉड का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। यह नया स्कैम वॉट्सऐप पर फोटो भेज कर किया जा रहा है। इसमें हैकर यूजर के फोन पर ब्लर किया हुआ फोटो भेजते हैं। ब्लर किए गए फोटो के नीचे कुछ ऐसा कैप्शन भी होता है, जिससे ज्यादातर यूजर उस फोटो को डाउनलोड कर ही लेते हैं। हैकर यूजर्स को अपने जाल में फंसाने के लिए ब्लर फोटो के साथ - 'तुम्हारा एक पुराना फोटो मिला है' या 'देखो इस फोटो में दिखने वाला इंसान तुम्हारा भाई है' जैसी लाइन का यूज करते हैं। यूजर जिज्ञासा में ऐसे फोटो पर क्लिक कर देते हैं और यहीं से साइबर क्रिमिनल्स का असली खेल शुरू होता है।हैकर्स को मिल जाता है फोन का पूरा ऐक्सेस इस स्कैम के लिए शातिर हैकर steganography ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं। इसके जरिए हैकर किसी भी फोटो में मलीशियस कोड एंबेड कर देते हैं। जैस...