नई दिल्ली, जून 4 -- WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ा और प्राइवेसी से जुड़ा अपडेट आने वाला है, जो ऐप यूज करने के तरीके को पूरी तरह से बदल सकता है। अब तक जब भी किसी नए यूजर से चैट करनी होती थी, चाहे वो किसी ग्रुप में हो या फिर कोई अनजान कॉन्टैक्ट हो, तो आपका मोबाइल नंबर सामने वाले को दिख जाता था। लेकिन जल्द ही WhatsApp एक ऐसा फीचर लाने वाला है जिससे आप बिना अपना मोबाइल नंबर शेयर किए भी किसी से चैटिंग कर सकेंगे। नया फीचर Telegram और Signal जैसे ऐप्स की तरह यूजरनेम पर बेस्ड चैटिंग को सपोर्ट करेगा। यानी अब आप अपने लिए एक यूनीक यूजरनेम बना सकेंगे और वही आपकी पहचान बनेगा। अगर आप किसी नए कॉन्टैक्ट से बात शुरू करते हैं या ग्रुप में किसी अनजान शख्स से बातचीत होती है, तो सामने वाले को केवल आपका यूजरनेम दिखेगा, ना कि आपका मोबाइल नंबर। यह भी पढ़ें- What...