नई दिल्ली, जनवरी 15 -- अब आप WhatsApp पर ChatGPT का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। OpenAI की ChatGPT सर्विस गुरुवार (15 जनवरी) को WhatsApp पर खत्म हो गई। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट अब मेटा के प्लेटफॉर्म पर काम नहीं करेगा। इसकी डेडलाइन अक्टूबर 2025 में तय की गई थी, जब वॉट्सऐप ने एक अपडेटेड पॉलिसी में घोषणा की थी कि वह सभी बड़े लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर बेस्ड चैटबॉट को प्लेटफॉर्म पर बैन कर देगा। हालांकि कंपनी ने इसका कारण सर्वर पर बढ़ते दबाव को बताया था, लेकिन कई लोगों को शक था कि इसका संबंध कंपनी के इन-हाउस चैटबॉट, मेटा AI के कम इस्तेमाल था।AI चैटबॉट ने WhatsApp पर काम करना बंद कर दिया है। ChatGPT फोन नंबर के लिए एक सपोर्ट पेज पर, OpenAI ने कहा, "15 जनवरी, 2026 को, ChatGPT अब वॉट्सऐप पर उपलब्ध नहीं होगा। ChatGPT आईओएस, एंड्रॉयड और वेब पर...