नई दिल्ली, जुलाई 3 -- लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp वैसे तो सभी यूजर्स के लिए फ्री है लेकिन अब चुनिंदा यूजर्स को झटका लगने जा रहा है। दरअसल, जो यूजर्स अपने बिजनेस के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, उनकी जेब पर वजन बढ़ने वाला है। पैरेंट कंपनी Meta ने घोषणा की है कि 1 जुलाई, 2025 से WhatsApp Business का बिलिंग सिस्टम पूरी तरह बदलने जा रहा है। अब तक जहां 24 घंटे की बातचीत के लिए एक फ्लैट चार्ज लिया जाता था, अब हर भेजे गए टेम्पलेट मैसेज पर अलग-अलग शुल्क देना होगा। दरअसल WhatsApp Business यूजर्स के लिए पहले, कोई भी बातचीत चाहे बिजनेस ने शुरू की हो या ग्राहक ने, 24 घंटे तक के पूरे कन्वर्सेशन पर एक ही बार फीस लगती थी। वहीं, अब नए नियमों के चलते हर टेम्पलेट मेसेज को उसके कैटेगरी, क्षेत्र, वॉल्यूम और कौन बात शुरू करता है, इसके आधार पर चा...