नई दिल्ली, जनवरी 27 -- वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपडेट्स और नए फीचर्स की झड़ी लगा दी है। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.22.10.76 में आईपैड के लिए फोन कॉल डायलर फीचर रोलआउट किया था। यह ऑप्शन यूजर्स को कॉल्स टैब में फोन कॉल्स को और आसानी से शुरू करने की सुविधा देता है। इसमें यूजर्स को तीन नए शॉर्टकट भी दिए जा रहे थे। इन शॉर्टकट के जरिए यूजर नई कॉल को स्टार्ट करने के साथ ही कॉल लिंक क्रिएट और फोन कॉल के लिए मैन्युअली फोन नंबर एंटर कर सकते हैं। अब कंपनी आईफोन्स के लिए भी इस फीचर को रोलआउट कर रही है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार ऐप स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.1.80 अपडेट में यह फीचर आईओएस के सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।मिलेगा 'Call a Number' का ऑप्शन WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी X पोस्ट...