नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- आपकी वॉट्सऐप चैटिंग और मजेदार होने वाली है। कंपनी जल्द ही मेसेज रिएक्शन के लिए एक तगड़ा फीचर लाने की तैयारी कर रही है। इस फीचर की मदद से आप वॉट्सऐप मेसेजेस और मीडिया पर स्टिकर्स से रिएक्ट कर सकेंगे। वॉट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.13.23 में देखा है। नया फीचर अभी अंडर डिवेलपमेंट है। WABetaInfo ने X पोस्ट में वॉट्सऐप के नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर को देख सकते हैं। स्क्रीनशॉट के अनुसार वॉट्सऐप स्टिकर से मेसेज पर रिएक्ट करने वाले फीचर को आने वाले अपडेट्स में देने की तैयारी कर रहा है। अभी मेसेज रिएक्शन इमोजी के डिफॉल्ट सेट के लिए उपलब्ध है। इमोजी मेसेज...