नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़ कर एक फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में अब कंपनी यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने वाला शानदार फीचर लेकर हाजिर है। यह फीचर मेसेज टाइप करते वक्त यूजर्स को मेसेज से रिलेटेड स्टिकर्स का सुझाव देगा। वॉट्सऐप के इस नए फीचर को WABetaInfo ने वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.34.11 में देखा है और इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।नहीं ओपन करना होगा फुल स्टिकर बोर्ड शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर को देख सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार कुछ बीटा टेस्टर्स को टाइपिंग शुरू करते ही चैट बार में स्टिकर्स के सजेशन यानी सुझाव दिख रहे हैं। इस फीचर को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे यूजर्स को इमोजी एंटर करते ही तुरंत उससे मिलता हुआ स्टिकर दिखने लगे। यह फीचर यूजर्स को फटाफट अपनी पसंद ...