नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- वॉट्सऐप पर हो रहे स्कैम्स की खबरें आए दिन आती रहती हैं। हैकर्स ने वॉट्सऐप को स्कैम करने का अपना पसंदीदा अड्डा बना लिया है। साइबर क्रिमिनल्स बड़ी चालाकी से यूजर्स को अपने जाल में फंसा कर बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं। ताजा मामला गुजरात के भुज का है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के कच्छ जिले के भुज के एक यूजर ने वॉट्सऐप के जरिए शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार होकर 16 लाख रुपये से अधिक गंवा दिए हैं।प्रोफेश्नल इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी फोरम के नाम पर फ्रॉड पीड़ित अजीत सिंह जडेजा ने भुज के साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अज्ञात लोगों पर शेयर बिजनेस और आईपीओ निवेश के जरिए भारी मुनाफा दिलाने का वादा करके धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार यह स्कैम 21 अप्रैल क...