नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- देसी मेसेजिंग ऐप- Arattai आजकल काफी चर्चा में है। इस ऐप को Zoho Corporation ने डिवेलप किया है। यह इंडियन ऐप वॉट्सऐप का मेड-इन-इंडिया विकल्प बनने का दम रखता है। यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने भी X पोस्ट में इसे प्रोमोट किया है, जिससे इसकी काफी चर्चा हो रही है। प्रधान ने एक्स पोस्ट में Arattai को फ्री, यूज करने में आसान, सिक्योर और सेफ बताया। साथ ही उन्होंने नागरिकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान के तहत भारत में डिवेलप हुए ऐप्स को अपनाने की अपील भी की। तमिल में Arattai का मतलब 'कैजुअल चैट' होता है, जो इसे रोजमर्रा की आम बातचीत पर फोकस करने वाले ऐप की तरह पेश करता है। यह ऐप टेक्स्ट मेसेजिंग, इमेज और वीडियो शेयरिंग, वॉइस और वीडियो कॉल, स्टोरीज, डॉक्युमेंट्स और यहां तक कि बिजनेस के लिए चैन...