नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस पहले से और बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने यूजर्स के लिए बीते कुछ महीनो में 6 नए कमाल के फीचर को रोलआउट है। इनमें एआई-पावर्ड चैट थीम, एआई बैकग्राउंड के साथ नए स्टिकर पैक और डॉक्यूमेंट स्कैनिंग जैसे फीचर शामिल हैं। आइए डीटेल में जानते हैं वॉट्सऐप के इन नए फीचर के बारे में।लाइव एंड मोशन फोटोज वॉट्सऐप अब iOS पर लाइव फोटोज और ऐंड्रॉयड पर मोशन फोटोज ऑफर कर रहा है। इन फीचर की मदद से यूजर साउंड और मूवमेंट के साथ अपने मूमेंट्स को शेयर कर सकते हैं।एआई पावर्ड चैट थीम इस फीचर के जरिए कंपनी मेटा एआई-जेनरेटेड चैट थीम के कस्टमाइजेशन को और इंप्रूव कर रही है। इसकी मदद से यूजर अपने चैट लुक को अपनी पसंद से अनुसार डिजाइन कर सकेंगे। ध्यान रहे कि कि...