नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- आज WhatsApp केवल चैटिंग का जरिए ही नहीं, बल्कि एक मल्टी-फंक्शनल टूल बन गया है। भारत के करोड़ों यूजर्स हर दिन व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनमें से बहुत कम लोग इसके छिपे हुए फीचर्स और ट्रिक्स के बारे में जानते हैं। अगर आप व्हाट्सऐप की ये कुछ ट्रिक्स जान लेंगे तो आपकी चैटिंग स्पीड और प्रोडक्टिविटी दोनों दोगुनी हो सकती है। आइए जानते हैं व्हाट्सऐप के 5 ऐसे हिडन ट्रिक्स के बारे में: 1. क्विक रिप्लाई अगर आप बिज़ी हैं और बार-बार रिप्लाई देना मुश्किल हो रहा है, तो क्विक रिप्लाई ट्रिक आपके बहुत काम आ सकती है। व्हाट्सऐप पर आप किसी मैसेज को लंबे समय तक दबाकर उस पर रिप्लाई कर सकते हैं, लेकिन इससे भी तेज़ तरीका है - नोटिफिकेशन से सीधे रिप्लाई करना। जब भी कोई मैसेज आता है, तो उसे नोटिफिकेशन पैनल से नीचे खींचें और "Reply...