नई दिल्ली, मई 12 -- वॉट्सऐप में इस साल कई नए फीचर्स की एंट्री हुई है और अभी भी यह सिलसिला जारी है। वॉट्सऐप के नए फीचर्स की लिस्ट में इस बार जो फीचर आया है, वह आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को और बेहतरीन बनाने वाला है। नए फीचर की मदद से यूजर एआई पावर्ड चैट वॉलपेपर जेनरेट कर सकते हैं। पिछले हफ्ते इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.15.7 में देखा गया था। अब यह iOS के लिए भी आ गया है। WABetaInfo ने इस फीचर को टेस्टफ्लाइट ऐप पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.15.10.70 में देखा है।WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि कंपनी मेटा एआई की मदद से यूजर्स को चैट वॉलपेपर क्रिएट करने का ऑप्शन देने की तैयारी कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर सभी चैट के लिए एक जैसा या अलग-अलग चैट...