नई दिल्ली, फरवरी 3 -- वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स का सबसे पसंदीदा इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप है। यह ऐप फोटो, वीडियो और दूसरे मीडिया फाइल्स को शेयर करने के साथ ही वॉयस और वीडियो कॉलिंग भी ऑफर करता है। कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर रोलआउट करती रहती है। बीते कुछ दिनों में भी वॉट्सऐप में कई धांसू फीचर्स की एंट्री हुई है। ये फीचर अभी बीटा वर्जन में आए हैं। उम्मीद है कि कंपनी इनके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए जल्द रोलआउट करेगी। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन फीचर्स के बारे में और समझते हैं कि कैसे ये आपके वॉट्सऐप एक्सपीरियंस को बदलने वाले हैं।1. बदलने वाला है स्टेटस अपडेट करने का अंदाज वॉट्सऐप ने बीटा वर्जन में स्टेटस अपडेट के लिए तगड़ा फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने फोटो और ...