नई दिल्ली, अगस्त 9 -- कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि वॉट्सऐप मोशन फोटोज को शेयर करने वाले फीचर को डिवेलप कर रहा है। यह फीचर iOS के लाइव फोटोज की तरह यूजर्स को साउंड और मूवमेंट के शॉर्ट बर्स्ट्स वाले फोटो सेंड करने की सुविधा देने वाला है। कंपनी इस फीचर के जरिए यूजर्स के मीडिया शेयरिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश करना चाहती है। इस अंडर डिवेलपमेंट फीचर की अब बीटा टेस्टिंग शुरू हो गई है। WABetaInfo ने इस नए फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.22.29 में देखा है। साथ ही WABetaInfo ने चैट्स, ग्रुप्स औप चैनल्स में मोशन फोटोज को शेयर करने वाले इस नए फीचर के स्क्रीनशॉट को भी X पर पोस्ट किया है।नहीं पड़ेगी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि कुछ वॉट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए मोशन फोटोज...