नई दिल्ली, जनवरी 28 -- मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में फोटो या वीडियोज को प्राइवेट तरीके से भेजने का एक फीचर 'View Once' नाम से मिलता है। इस फीचर के साथ भेजे गए फोटो और वीडियो केवल एक बार ओपेन करके देखे जा सकते हैं और उनका स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकता। हालांकि, अब एक लूपहोल पता चला है जो यूजर्स को View Once फोटो दोबारा देखने का विकल्प दे रहा है। मेसेजिंग ऐप में लंबे वक्त से मिल रहे फीचर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, यह आपको पता ही होगा। यूजर्स को View Once के जरिए भेजी गईं फोटोज चैट में एक बबल की तरह दिखती हैं। इन फोटोज को एक बार टैप करके ओपेन किया जा सकता है और देखा जा सकता है। हालांकि दोबारा इस बबल पर टैप करने पर फोटो नहीं दिखती और आप इस फोटो का स्क्रीनशॉट भी नहीं ले सकते। आइए बताएं कि किस जुगाड़ से ये फोटो दोबारा ...