नई दिल्ली, मई 3 -- वॉट्सऐप ब्रॉडकास्ट मेसेजेस के लिए अपडेट आया है। मार्च में खबर आई थी कि कंपनी एक बार में सेंड किए जाने वाले ब्रॉडकास्ट मेसेजेस पर नए रिस्ट्रिक्शन लगाने की तैयारी कर रही है। इस फीचर को कंपनी ने ब्रॉडकास्ट लिस्ट्स पर मंथली सेंडिंग कैप (लिमिट) लगाने के लिए डिजाइन किया है। मार्च में आई WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया था कि सेंडिंग लिमिट के ओवर होने की जानकारी यूजर्स को इन-ऐप नोटिफिकेशन्स में मिलेगी। अब कंपनी ने इस फीचर को यूजर्स के साथ टेस्ट करना शुरू कर दिया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार बीटा यूजर्स ने इस फीचर को चैटबॉट की इन्फोस्क्रीन में देखा है। कंपनी इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.14.15 में ऑफर कर रही है। ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट के लिए नया सेक्शनWABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। ...